नीदरलैंड की तर्ज पर गुरुग्राम में बनेगा वाइल्डलाइफ अंडरपास, अब जानवर नहीं बनेंगे हादसों का शिकार

punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 03:48 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा वन्यजीव विभाग ने जंगली जानवरों की सुरक्षा और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल शुरू की है। नीदरलैंड की तर्ज पर अब गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर हाईवे और गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर कुल 6 वाइल्डलाइफ अंडरपास बनाए जाएंगे। ये अंडरपास वन्य जीवों के लिए सुरक्षित गलियारों का काम करेंगे, जिससे जानवर बिना किसी खतरे के सड़क पार कर सकेंगे।

अंडरपास की आवश्यकता क्यों?

गुरुग्राम और इसके आसपास के जंगलों में तेंदुआ, नीलगाय, हिरण जैसे कई वन्य जीव पाए जाते हैं। ये जानवर भोजन और पानी की तलाश में अक्सर हाईवे पार करते हैं, जिससे कई बार वे वाहन दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं। पिछले कुछ वर्षों में गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड और दिल्ली-जयपुर हाईवे पर वन्य जीवों की मौत की कई घटनाएं दर्ज हुई हैं।

वन्य जीव विभाग का बयान

गुरुग्राम के वन्य जीव अधिकारी आर. के. जांगड़ा ने कहा, "हाईवे पार करते समय वन्य जीवों के साथ होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षित गलियारों की सख्त जरूरत थी। हमने 6 संभावित स्थान चिन्हित किए हैं, जहां अंडरपास बनाए जाएंगे। इस प्रक्रिया में आम जनता और वन्य जीव विशेषज्ञों के सुझावों को भी शामिल किया जा रहा है। यह कदम क्षेत्र की जैव विविधता की सुरक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static