सब इंस्पेक्टर के मुंह पर मुक्का मारकर फरार हुआ साइबर अपराधी, जानें पूरा मामला
punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 12:36 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): गुड़गांव पुलिस के सब इंस्पेक्टर के मुंह पर मुक्का मारकर एक साइबर अपराधी के हिरासत से फरार होने का मामला सामने आया है। वारदात उस वक्त हुई जब एक साइबर अपराधी को गुड़गांव पुलिस रिकवरी और उसके साथी की गिरफ्तारी के लिए लेकर सीकर राजस्थान गई थी। आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसकी शिकायत सब इंस्पेक्टर ने खाटूश्यामजी सदर थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, पिछले दिनों गुड़गांव पुलिस की साइबर अपराध वेस्ट ने साइबर फ्रॉड के मामले में एक आरोपी पप्पू बाजिया को गिरफ्तार किया था। फ्रॉड में शामिल अन्य आरोपी की गिरफ्तारी करने और मामले की जांच को आगे बढ़ाने के लिए पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया हुआ था। ऐसे में पुलिस उसकी निशानदेही कराने और मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी करने के लिए पप्पू को लेकर सीकर के गांव धींगपुर गई थी। यहां फ्रॉड में शामिल एक अन्य आरोपी दिनेश के होने की जानकारी थी। जब पुलिस दिनेश के एक होटल के पास होने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर उसे काबू करने की तैयारी में थी तो आरोपी पप्पू पुलिस की गाड़ी में मौजूद था।
इस दौरान वह मौके का फायदा उठाकर भाग निकला। इस पर गुड़गांव पुलिस के साइबर थाना वेस्ट के सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने उसे करीब 100 मीटर की दूरी पर ही काबू कर लिया, लेकिन पप्पू ने सब इंस्पेक्टर के मुंह पर जोरदार मुक्का मारा और अंधेरे का फायदा उठाकर वह मौके से फरार हो गया। मुक्का लगते ही सब इंस्पेक्टर मौके पर ही गिर गए और पप्पू मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश की गई, लेकिन कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा। सब इंस्पेक्टर ने इसकी सूचना राजस्थान पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।