नूंह हिंसा में कांग्रेस MLA मामन खान की कोर्ट में पेशी, रेगुलर बेल पर आज आएगा फैसला
punjabkesari.in Wednesday, Oct 18, 2023 - 11:12 AM (IST)

नूंह (अनिल मोहनिया) : नूंह हिंसा के आरोपी कांग्रेस विधायक मामन खान की रेगुलर बेल पर आज कोर्ट में सुनवाई होगी। मामन खान नूंह जिला कोर्ट पहुंच गए है। कोर्ट परिसर के बाहर भारी सुरक्षा व्यवस्था की हुई है। मीडिया को भी कोर्ट परिसर में जाने की कोई इजाजत नहीं दी जा रही है। आज जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय शर्मा की कोर्ट नंबर-4 में मामन खान की रेगुलर बेल के लिए सुनवाई होनी है।
बताया जा रहा है कि दोपहर तक मामन खान की रेगुलर बेल पर कोर्ट का फैसला आ सकता है। कांग्रेस विधायक मामन खान को नूंह हिंसा के मामले में पुलिस द्वारा आरोपी बनाया गया था।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)