कांग्रेस MP दीपेंद्र हुड्डा बोले- बजरंग पूनिया को धमकी मिलना गंभीर मामला...BJP पर भी जमकर साधा निशाना

punjabkesari.in Tuesday, Sep 10, 2024 - 08:54 AM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : रोहतक से लोकसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। दीपेंद्र हुड्डा का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार के कार्यकाल में अपराध और क्राइम रेट में हरियाणा नंबर वन बन गया है। ओलंपियन पहलवान बजरंग पूनिया को धमकी आना बेहद गंभीर मामला है। बजरंग को मिली इस धमकी के मामले की सरकार को पूरी जांच करवानी चाहिए। दीपेंद्र हुड्डा बादली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप वत्स का नॉमिनेशन फॉर्म भरवाने पहुंचे थे। यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए दीपेंद्र हुड्डा प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमलावर दिखाई दिए।

दीपेंद्र हुड्डा का कहना है कि इस बार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। प्रचंड बहुमत के साथ प्रदेश में भूपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में सरकार बनेगी। क्योंकि भाजपा के कुशासन से प्रदेश का हर वर्ग परेशान है। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप वत्स समर्थकों की भारी भीड़ के साथ अपना चुनावी नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे थे। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि दीपेंद्र हुड्डा उनके आदर्श हैं और वे चाहते हैं कि दीपेंद्र हुड्डा प्रदेश के मुख्यमंत्री बने। उन्होंने कहा कि इस भाजपा सरकार में प्रदेश का हर वर्ग परेशान है और इस सरकार से छुटकारा चाहता है। इसलिए प्रदेश में अबकी बार कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। इस मौके पर बेरी से कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर रघुवीर सिंह कादयान भी मौजूद रहे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static