कांग्रेस ने बिजली समस्या खत्म की, भाजपा ने बढ़ाई: हुड्डा

punjabkesari.in Saturday, May 13, 2017 - 07:49 AM (IST)

रोहतक:पूर्व सी.एम. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जो प्रदेश कांग्रेस के 10 साल के कार्यकाल में देश के सबसे विकासशील प्रदेशों की सूची में कई मामलों में नम्बर वन पर था, वो अब भाजपा सरकार आने के बाद से बीमारराज्य बनने की राह पकड़ चुका है। जो सरकार लोगों को बिजली-पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं दे पाई, ऐसी सरकार से कुछ बेहतर की उम्मीद करना समय बर्बाद करने जैसा है।

गांव सुंडाना में पत्रकारों से बातचीत में हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार ने कांग्रेस कार्यकाल में स्थापित झाड़ली स्थित इंदिरा गांधी थर्मल पावर इकाई की 693 मैगावाट बिजली को दूसरे प्रदेशों के लिए सरैंडर करने जैसे गलत फैसले लिए जिससे आज प्रदेश बिजली किल्लत से जूझ रहा है। कांग्रेस के समय में 4 नए बिजली कारखाने, जिनमें खेदड़ हिसार में राजीव गांधी थर्मल पावर, खानपुर झज्जर स्थित महात्मा गांधी सुपर थर्मल पावर और झाड़ली स्थित इंदिरा गांधी थर्मल पावर, दीनबंधु छोटूराम थर्मल पावर यमुनानगर और फतेहाबाद में एक परमाणु बिजली संयंत्र (जोकि निर्माणाधीन है) लगवाए गए थे और हरियाणा बिजली सरप्लस स्टेट हो गया था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static