पुरानी पेंशन स्कीम को लेकर भूपेंद्र सिंह से मिला प्रतिनिधिमंडल, हुड्डा ने दिया आश्वासन

punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2020 - 09:52 AM (IST)

चंडीगढ़ (बंसल) : कर्मचारियों के सबसे बड़े मुद्दे पुरानी पैंशन स्कीम को लागू करवाने की मांग का कांग्रेस ने समर्थन किया है। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कर्मचारियों की इस मांग को सदन में उठाने का ऐलान किया है। पैंशन बहाली संघर्ष समिति के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद हुड्डा ने यह ऐलान किया है। हुड्डा कर्मचारियों के साथ सड़क पर और विधायकों के साथ सदन में इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की रणनीति बना रहे हैं।

हुड्डा ने कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार को बताना चाहिए कि पुरानी पैंशन स्कीम पर उनका क्या स्टैंड है। क्या इसे कॉमन मिनिमम प्रोग्राम में जगह दी जाएगी? क्या जजपा 5100 रुपए बुढ़ापा पैंशन को इसमें शामिल करेगी? या कर्मचारियों की तरह बुजुर्गों से भी धोखा किया जाएगा? आखिर गठबंधन ने अब तक अपना कॉमन मिनिमम प्रोग्राम क्यों नहीं जारी किया? भाजपा-जजपा सरकार अपने गठबंधन और मंत्रियों की अंतर-कलह में घिरी हुई है। सरकार के भीतर ही किसी तरह का सामंजस्य नजर नहीं आता। ये दो पहियों की ऐसी गाड़ी है जिसके दोनों पहिए अलग-अलग दिशा में दौड़ रहे हैं इसलिए आमजन में चर्चा जोरों पर है कि ये गाड़ी दूर तक नहीं चलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static