किसानों के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग, शर्म की बात, रतन लाल कटारिया दें इस्तीफा: कांग्रेस

punjabkesari.in Tuesday, Dec 01, 2020 - 07:11 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज): कांग्रेस नेताओं ने रतन लाल कटारिया के उस बयान की निंदा की है, जिसमें उन्होंने किसानों के प्रति अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह बड़े शर्म की बात है कि एक केंद्रीय मंत्री इस तरह की भाषा का किसानों के प्रति प्रयोग कर रहे हैं। किसान जो अन्नदाता है देश का पेट भरता है और शांति पूर्वक अपनी मांगों के लिए आंदोलन कर रहा है उनके लिए इस तरह की भाषा का प्रयोग करना बहुत ही शर्मनाक बात है। भारतीय जनता पार्टी का आने वाला समय बहुत खराब है, भाजपा नेता सत्ता के नसे में बोल रहे हैं इसलिए ऐसी अनाप-शनाप बातें करते हैं। 

वहीं पूर्व मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने किसानों और मजदूरों दोनों के साथ धोखा किया है। आने वाले समय में बीजेपी के नेताओं को किसान और मजदूर गांव में नहीं घुसने देंगे। रतन लाल कटारिया को किसानों से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए और उनको को चाहिए कि वह तुरंत प्रभाव से अपना इस्तीफा दे दें या वह इस्तीफा पर नहीं देते हैं तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चाहिए कि उनका तुरंत प्रभाव से इस्तीफा ले लें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static