कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक खत्म, बाबरिया बोले- 90 की 90 सीटों पर हुई चर्चा; जल्द आएगी उम्मीदवारों की लिस्ट
punjabkesari.in Friday, Aug 30, 2024 - 04:16 PM (IST)
हरियाणा डेस्कः दिल्ली में चल रही हरियाणा कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक खत्म हो गई है। यह तीसरे दिन की बैठक थी, कल आखिरी बैठक होगी अंतिम लिस्ट फाइनल की जाएगी। बैठक खत्म होने के बाद हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 90 की 90 सीटों पर विस्तार से चर्चा हो चुकी है। उन्होंने बताया कि कल हमारी लास्ट स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी।
गौरतलब है कि स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में एक से अधिक नाम एक विधानसभा सीट पर फाइनल किए जाएंगे। इसके बाद स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग में फाइनल नामों की सूची कांग्रेस हाईकमान के पास जाएगी। इसके बाज कांग्रेस अध्यक्ष की सहमति से फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)