कांग्रेस प्रवक्ता बजरंग दास गर्ग ने सरकार पर साधा निशाना, कहा – इन्होंने हर वर्ग को लाठी-डंडों से हांका

punjabkesari.in Tuesday, Apr 18, 2023 - 12:48 PM (IST)

सिरसा (सतनाम सिंह) : बेगू रोड कांग्रेस भवन में मंगलवार को कांग्रेस के जिला प्रभारी व कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता बजरंग दास गर्ग पहुंचे और मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान उनके साथ कालांवाली विधायक शेष पाल केहरवाला, पूर्व सांसद, चरणजीत सिंह रोड़ी सहित अन्य कांग्रेसी नेता मौजूद रहे। 

मीडिया से बातचीत करते हुए बजरंग दास गर्ग ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करना निंदनीय है। उन्होंने कहा कि आज भाजपा सरकार से सभी वर्ग के लोग दुखी हैं। इस सरकार ने अपने 9 साल के कार्यकाल के दौरान प्रदेश की जनता व देश की जनता पर नए टैक्स लगाकर उनकी जेबों पर डाका डालने का कार्य किया है। देश के किसानों, कर्मचारियों, मजदूरों और व्यापारियों को उजाड़ने का काम किया है। साढ़े 13 महीने लगातार किसान सड़कों पर प्रदर्शन करने को मजबूर हुए और इस दौरान लगभग 750 किसानों की जान चली गई।

आगे उन्होंने कहा कि आज सरपंच व एमबीबीएस के छात्र भी सड़कों पर हैं। इस सरकार के राज में चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है। इस सरकार ने हर वर्ग को लाठी-डंडों से हांकने का काम किया है। आज जनता भाजपा सरकार से मुक्ति चाहती है और आने वाले समय में कांग्रेस की ही सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनते ही पहली कलम से पुरानी पेंशन नीति बहाल की जाएगी। यही नहीं, देश के अन्य जगहों पर भी कांग्रेस की सरकार बनती है तो पहली कलम से पुरानी पेंशन नीति को बहाल किया जाएगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static