कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान के बिगड़े बोल, भिवानी में प्रदर्शन के दौरान दिया विवादित बयान

punjabkesari.in Monday, Feb 06, 2023 - 11:08 PM (IST)

भिवानी(अशोक) : अडानी मामले में कांग्रेस द्वारा सोमवार को देशभर में एसबीआई व एलआईसी के दफ्तरों के बाहर हल्लाबोल प्रदर्शन किया गया। भिवानी में भी जीवन बीमा निगम के दफ्तर के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ता जुटे और नारेबाजी करते हुए अडानी और सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। वहीं इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने विवादित बयान देते हुए ईडी को सरकार की रखैल बताया और पूरे मामले में जेपीसी के गठन की मांग की।

 

PunjabKesari

 

उदयभान ने केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्यशैली पर भी उठाए सवाल

उदयभान ने इस मौके पर संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल खड़े करते हुए पूछा कि अडानी मामले में सीबीआई, ईडी जैसी संस्थाएं कुछ क्यों नहीं कर रही। उदयभान ने कहा कि सभी केंद्रीय संस्थाएं सोई हुई हैं। उन्होंने कहा कि यदि अडानी की जगह कोई विपक्षी नेता का नाम होता तो ईडी उसे पहले ही दिन गिरफ्तार कर लेती। यही नहीं, उन्होंने कहा कि ईडी इनकी (सरकार) रखैल बनी हुई है। उदयभान ने कहा कि इस मामले में JPC गठित हो, ताकि दूध का दूध व पानी का पानी हो सके। 

 

PunjabKesari

 

विदेशी ताकतों के साथ विपक्ष के संबंध होने के आरोप पर पर भी किया पलटवार

वहीं कांग्रेस शासित प्रदेशों में भी अडानी के कारोबार होने पर उदयभान ने घुमा फिरा कर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि ये स्टेट का नहीं, बल्कि सेंटर का सब्जेक्ट है। वहीं भाजपा द्वारा विपक्ष पर विदेशी ताकतों से मिले होने के आरोपों पर पलटवार करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कोई विदेशी ताकत या देश है तो भाजपा खुलासा उसका करे। भाजपा केंद्र की सत्ता में काबिज है। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Recommended News

Related News

static