करनाल में किसानों पर बर्बरता के विरोध में सड़क पर उतरी कांग्रेस, प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन

punjabkesari.in Thursday, Sep 02, 2021 - 01:09 PM (IST)

सिरसा(सतनाम): करनाल में किसानों पर बर्बरता के विरोध में गुरूवार सुबह कांग्रेस पार्टी भी सड़क पर उतर आई। प्रदेशभर में प्रदर्शन के के बाद राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपे गए। सिरसा के बरनाला रोड स्थित बाबा भुम्मणशाह चैक पर कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता विधायक शीशपाल केहरवाला के नेतृत्व में एकत्रित हुए। यहां से रोष मार्च निकालते हुए लघु सचिवालय में पहुंचे। भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने करनाल में लाठीचार्ज कर सिर फोड़ने के आदेश देने वाले एसडीएम के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग। साथ ही लाठीचार्ज के मारे गए किसान के परिवारिक सदस्य को सरकारी नौकरी देने व 25 लाख रूपये का सहयोग देने की मांग की गई। प्रदर्शनकारियों ने तीनों कृषि कानून रद्द करने की भी मांग की। इसके बाद कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन लघुसचिवालय में एसडीएम जयवीर यादव को सौंपा।

 कालांवाली के विधायक शीशपाल केहरवाला ने मीडिया को बताया कि करनाल में शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे किसानों पर सरकार के इशारे पर लाठीचार्ज किया गया है। उन्होंने लाठीचार्ज कर सिर फोड़ने के निर्देश देने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि लाठीचार्ज के मारे गए किसान के पारिवारिक सदस्य को सरकारी व 25 लाख की आर्थिक सहायता दी जाए। साथ ही घायल किसानों को भी आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static