Haryana Election: कांग्रेस आज जारी करेगी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट...30-35 नामों का होगा ऐलान-सूत्र
punjabkesari.in Sunday, Sep 08, 2024 - 02:56 PM (IST)
दिल्ली(कमल कंसल): हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने 31 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इस बीच कांग्रेस के करीबी सूत्रों का कहना है कि विधानसभा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट आज आने वाली है। सूचना के मुताबिक रात 8 बजे के बाद कांग्रेस पार्टी दूसरी लिस्ट जारी करेगी। इस लिस्ट में 30 से 35 उम्मीदवारों के नाम होंगे।
बता दें कि आज जारी होने वाली सूची में फरीदाबाद, अंबाला और हिसार लोकसभा के अंतर्गत आने वाली विधानसभा सीटों उम्मीदवारों के नाम होंगे। इसके अलावा कुछ सीटें अन्य जिलों की भी होंगी। सूत्रों का कहना है कि हरियाणा कांग्रेस में सीटिंग गेटिंग फॉर्मूले के बाद बाकी विधानसभा उम्मीदवारों में पुराने कांग्रेसी नेताओं पर ही दांव रहेगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)