आपस में भिड़े कांग्रेस कार्यकर्ता, नारेबाजी कर मंच तक पहुंचे समर्थक, 5 मिनट तक जारी रहा हंगामा

punjabkesari.in Friday, Mar 01, 2024 - 05:49 PM (IST)

नारनौलसियासी गलियारों में पक्ष और विपक्ष में बहस बाजी का दौर चला ही रहता है। लेकिन नारनौल में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए। यहां तक की दोनों गुटों के कार्यकर्ताओं में पार्टी कोऑर्डिनेटर के सामने ही जमकर धक्का मुक्की हो गई। करीब 5 मिनट तक ये हंगामा चला।

बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर नारनौल में रेवाड़ी रोड स्थित सीएल फार्म हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ता के जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में जिले के पूर्व विधायक व प्रभारी सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे थे। सीएल फार्म हाउस में कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी के दो गुटों में बंटे कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ पड़े। जिसके बाद सम्मेलन में आए भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा कोऑर्डिनेटर बजरंगदास गर्ग ने कार्यकर्ताओं को समझा कर शांत किया।

नारेबाजी के बाद हुई हाथापाई

जानकारी के मुताबिक भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट के कांग्रेस के कोऑर्डिनेटर बजरंगदास गर्ग सम्मेलन में पहुंचे तो पूर्व सांसद श्रुति चौधरी व महेंद्रगढ़ के विधायक राव दान सिंह के समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। एक दूसरे का नाम आगे लेने के चलते नारेबाजी तेज हो गई। इस दौरान कार्यकर्ता अपने-अपने नेताओं के समर्थन में नारेबाजी लगाते हुए मंच तक पहुंच गए। जहां पर दोनों गुटों में हाथापाई की नौबत तक आ गई।

मंच संचालक ने दोनों गुटों के कार्यकर्ताओं को समझाने का भी भरसक प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। जिसका बाद कोऑर्डिनेटर बजरंगदास गर्ग ने कार्यकर्ताओं से कहा कि कांग्रेस पार्टी उनका परिवार है और परिवार के लोग आपस में नारेबाजी और लड़ाई झगड़ा नहीं करते हैं। जिसके बाद ही दोनों गुटों के कार्यकर्ता शांत हुए और सम्मेलन जारी रहा।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static