हाथों में मशाल लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
punjabkesari.in Thursday, Mar 30, 2023 - 09:55 PM (IST)

टोहाना (सुशील सिंग्ला) : कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता रद्द होने के मामले को लेकर उपजा विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। सदस्यता रद्द होने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी क्रम में आज टोहाना में कांग्रेस सेवा दल के जिलाध्यक्ष रमेश डांगरा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा शहर में कैंडल मार्च निकाला गया। लगातार हो रही बरसात के बावजूद कांग्रेसियों ने हाथ में मशाल लेकर कैंडल मार्च को जारी रखा और सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।
इस दौरान कांग्रेस सेवा दल के जिलाध्यक्ष रमेश ने बताया कि राहुल गांधी द्वारा कर्नाटक में यह बयान दिया गया था लेकिन इस मामले को सूरत कोर्ट में ट्रांसफर करके उन्हें सजा दी गई है। जिससे यह दर्शाता है कि लोकतंत्र को भाजपा पूरी तरह से खत्म कर रही है। वहीं सजा के 24 घंटे के भीतर ही उनकी लोकसभा से सदस्यता खत्म कर दी गई, जो सरकार की तानाशाही को दिखाने के लिए काफी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस तानाशाही का डटकर विरोध करेगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

छात्र की कुकर्म के बाद हत्या मामलाः RSS के नगर प्रचारक को कोर्ट ने 15 साल बाद सुनाई उम्रकैद

करसोग के देहरी में HRTC बस खाई में गिरी, 36 यात्री घायल

मां लक्ष्मी को करना है खुश तो जरुर करें ये उपाय, प्रसन्न होकर कृपा बरसाएंगी धन की देवी

इस दिन रखा जा रहा है ज्येष्ठ पूर्णिमा का व्रत, सही मुहूर्त में पूजा करने से मिलेंगे अचूक लाभ