बच्चों से भरी बस में कंटेनर ने मारी टक्कर, दरबार साहिब में माथा टेकने करनाल से अमृतसर जा रहे थे छात्र
punjabkesari.in Friday, Dec 30, 2022 - 04:57 PM (IST)

करनाल: श्री दरबार साहिब में माथा टेकने के लिए अमृतसर जा रहे करनाल के छात्रों से भरी एक बस पंजाब के खन्ना में दुर्घटना का शिकार हो गई। खन्ना नेशनल हाईवे पर फ्लाईओवर से पास एक कंटेनर ने बस को टक्कर मार दी, जिससे बस का पिछला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में अध्यापकों और बच्चों समेत 20 से ज्यादा घायल हो गए हैं। दो बच्चों की गंभीर हालत के चलते उन्हें दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कंटेनर की टक्कर से बच्चों में मची चीख-पुकार
बताया जा रहा है कि गुरुपर्व के मौके पर करनाल के एक स्कूल से कुछ अध्यापक बच्चों को लेकर अमृतसर जा रहे थे। खन्ना फ्लाईओवर पहुंचने पर बस का टायर पंक्चर हो गया। ड्राइवर बस का टायर बदल ही रहा था कि पीछे से आ रहे एक कंटेनर ने बस में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का पिछला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बस में कंटेनर की टक्कर से बच्चों में अफरा-तफरी मच गई और हर तरफ चीख पुकार का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं मालूमी रूप से घायल हुए बच्चों को इलाज के बाद करनाल वापस भेज दिया गया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)