शराब बेचने के विरोध में ठेकेदारों ने युवक को गुंडों से पिटवाया, टूटे हाथ-पैर

punjabkesari.in Tuesday, May 02, 2017 - 03:09 PM (IST)

फरीदाबाद (देवेंद्र कौशिक):फरीदाबाद की जवाहर कालोनी में खोले जा रहे शराब के ठेके का विरोध करने की सजा एक शख्स को अपनी जान पर खेलकर चुकानी पड़ रही है। घायल की पत्नी और भाई की माने तो गुरूविंदर सिंह पहले ठेकेदारों के साथ काम करते थे।
PunjabKesari
कुछ दिन पहले पर्वतीया कालोनी में शराब का ठेका खुलने जा रहा था, जिसके विरोध में गुरूविंदर ने शराब बेचने से मना किया था। बस फिर क्या था उसी रंजिश में ठेकादार के साथियों ने घर में घुसकर गुरूविंदर की जमकर पिटाई कर दी।
PunjabKesari
ठेकादारों ने इतनी बेरहमी से पीटा कि उसके दोनों हाथ-पैर टूट गए और एक आंख में गंभीर चोटें आईं। फिलहाल घायल गुरुविंदर का एक निजी अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है।
PunjabKesari
वहीं पुलिस का कहना है कि पीड़ित अवैध शराब बेचता था। ठेके के ठेकेदारों ने मना किया। बात न मानने पर उन्होंने आज उसकी पिटाई की है।
PunjabKesari
पत्नी का कहना है कि उसके छोटे-छोटे बच्चे हैं। घर में कमाने वाले सिर्फ उसके पति ही थे। अगर उन्हें कुछ हुआ तो वो सड़क पर आ जाएंगे। इसलिए वो मांग करते हैं कि पुलिस जल्द से जल्द कार्रवाई करते हुए उन्हें न्याय दिलाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static