गन प्वाईंट पर युवक का किडनेप कर पांच लाख मांगे, ढ़ाई लाख वसूलने के बाद युवक को झज्जर में छोड़ा
punjabkesari.in Monday, Feb 27, 2023 - 09:01 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): सेक्टर-40 थाना क्षेत्र में गन प्वॉईंट पर युवक को कार में बंधक बनाकर पांच लाख रुपये की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। आरोपी बाद में ढ़ाई लाख रुपये फिरौती के रूप में वसूलने के बाद पीडि़त को झज्जर में छोडक़र फरार हो गए। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी। वहीं क्राइम ब्रांच की टीम भी छानबीन में जुट गई है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
दरअसल, दिल्ली के महिपालपुर में रहने वाले नितिन कुमार मैन पावर सप्लाई का काम करते हैं। उनको विक्की नामक युवक ने 25 फरवरी की दोपहर फोन करके आइटी सेक्टर के लिए लडक़े मांगे और उसे गुडग़ांव के स्टार मॉल के निकट बुलाया। नितिन दोपहर करीब साढ़े तीन बजे स्टार मॉल के निकट पहुंचा तो वहां पर विक्की के साथ दो-तीन अन्य युवक भी खड़े थे। जो वेन्यू और मारुति स्विफ्ट कार से आए थे। विक्की व एक अन्य ने बात करने बहाने नितिन को जबरन वेन्यू कार में बैठा लिया और उसे गन प्वाईंट पर ले लिया। इसके बाद उन्होंने नितिन से कहा कि वह अपने घर से पांच रुपये का इंतजाम करवा ले वरना जान से हाथ धोना पड़ेगा।
इसके बाद आरोपी उसका किडनेप कर भिवानी ले गए। जहां आरोपियों ने नितिन से अपने घर वालों से बात कर फिरौती के पैसे दिल्ली के वसंत कुंज में दीप पब्लिक स्कूल के निकट एक साथी को देने को कहा। जिसके बाद नितिन ने अपने दोस्त रोहित को फोन करके घर से पैसे पहुंचाने की बात कही, लेकिन घर पर ढ़ाई लाख रुपये थे। उसे लेकर रोहित ने निर्धारित जगह पर खड़े युवक को दे दिए। इसके बाद आरोपियों ने नितिन को झज्जर में बस स्टैंड के नजदीक लाकर छोड़ दिया। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और कार्रवाई शुुरु कर दी।
मामले में एसीपी क्राईम प्रीतपाल सिंह ने कहा कि पुलिस के अलावा क्राईम ब्रांच की टीम आरोपितों की तलाश में जुट गई हैं। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उनकी गिरफ्तारी के बाद ही मामले की पूरी सच्चाई सामने आएगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Road Accident: बलिया में अनियंत्रित होकर पलटी स्कार्पियो, पूर्व विधायक छोटेलाल राजभर समेत 5 लोग घायल

Recommended News

छात्र की कुकर्म के बाद हत्या मामलाः RSS के नगर प्रचारक को कोर्ट ने 15 साल बाद सुनाई उम्रकैद

इस दिन रखा जा रहा है ज्येष्ठ पूर्णिमा का व्रत, सही मुहूर्त में पूजा करने से मिलेंगे अचूक लाभ

Guru Pradosh: आज इस समय मंदिर जाने से बदलेगी परिवार की दशा और ग्रह दोष में होगा सुधार

मां लक्ष्मी को करना है खुश तो जरुर करें ये उपाय, प्रसन्न होकर कृपा बरसाएंगी धन की देवी