अभी शांत नहीं हुआ छात्र को पीटने का विवाद, शिक्षा मंत्री ने कही ये बात
punjabkesari.in Friday, Oct 21, 2022 - 01:46 PM (IST)

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : यमुनानगर के संस्कृत मॉडल स्कूल में चोटी रखने व तिलक लगाने को लेकर विवाद अभी खत्म होता नजर नहीं आ रहा है जहां हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि तिलक लगाना हमारी संस्कृति का हिस्सा है और अभी तक मेरे पास यह मामला नहीं आया। अगर कोई शिकायत करता है तो उस पर कार्रवाई जरुर की जाएगी।
शिक्षा मंत्री ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस की आदत है ईवीएम में गडबड़ी बताने की। जहां कांग्रेस जीत जाती है वहां ईवीएम ठीक रहती है और जहां कांग्रेस को हार मिल जाती है वहां ईवीएम में गड़बड़ी होती है।
गौरतलब है कि गुरुवार को यमुनानर जिले के कैंप इलाके में अध्यापक पर चोटी रखने को लेकर पिटाई करने के गंभीर आरोप लगे थे। तब हिंदू संगठन आगे आया और स्कूल में टीचर से लिखित में माफीनामा भी लिखवाया, लेकिन अब शिक्षा मंत्री कह रहे हैं कि अगर शिकायत आती है तो कार्रवाई की जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)