ट्विटर बना सियासी अखाड़ा : AAP और BJP में नहीं थम रहा विवाद, अब सुशील गुप्ता ने सरकार की कमियों को करवाया याद
punjabkesari.in Monday, Sep 04, 2023 - 06:48 PM (IST)

डेस्क : ट्विटर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल और आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल के बीट वार-पलटवार का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। दोनों ही नेता एक के बाद एक ट्वीट कर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं। रविवार को शुरू हुआ ट्विटर वार आज भी शांत नहीं हुआ है। सीएम मनोहर लाल ने आज एक बार फिर अरविंद केजरीवाल को घेरा है। इस वार-पलटवार के जरिए शायद आम आदमी पार्टी प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए खुद को मुख्य प्रतिद्वंदी साबित करने में जुटी हुई है।
दरअसल, रविवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केजरीवाल के फ्री योजनाओं को लेकर आप को घेरा था। जिसके बाद हरियाणा आप के प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने सीएम को जवाब दिया था। आज एक बार फिर सीएम खट्टर ने केजरीवाल के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि ‘मैं जनता के पैसों को जरूरतमंद लोगों और जनता की जरूरत के कामों में लगाता हूं। जिसकी जितनी जरूरत होती है उसकी उतनी मदद हम करते हैं.. मैं लोगों को सुविधाएं भी देता हूं और उनके स्वाभिमान का सम्मान भी करता हूं। जनता के पैसों को फ्री कहकर और फ्री समझकर "आप" की तरह न तो बंदरबांट करता हूं ना ही अपने ऊपर खर्च करता हूं। आप ट्विटर/X पर लगे रहिए, मुझे जनहित के और भी काम करने हैं।’
मैं जनता के पैसों को जरूरतमंद लोगों और जनता की जरूरत के कामों में लगाता हूं। जिसकी जितनी जरूरत होती है उसकी उतनी मदद हम करते हैं..
मैं लोगों को सुविधाएं भी देता हूं और उनके स्वाभिमान का सम्मान भी करता हूं।
जनता के पैसों को फ्री कहकर और फ्री समझकर "आप" की तरह न तो बंदरबांट करता… https://t.co/GDm0a2CAlF
— Manohar Lal (@mlkhattar) September 4, 2023
दोनों मुख्यमंत्रियों के इस ट्वीट वार में आज आम आदमी पार्टी हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ, सुशील गुप्ता ने भी एंट्री मार दी है। गुप्ता ने मुख्यमंत्री को जवाब देते हुए लिखा कि ‘कौन-से काम करते हो मुख्यमंत्री जी? प्रदेश का बेड़ा गर्क करने को सुविधाएं देना नहीं कहते हैं....युवाओं को आप रोजगार नहीं दे पाते। पेपर आपसे करवाए नहीं जाते। सुरक्षा देने के नाम पर हाथ खड़े कर देते हो। कोई सवाल करे तो पिटाई करवा देते हो। कभी किसी की सरेआम गर्दन काटने की बात कहते हो और जनता बिजली मांगे तो कहते हो, नहीं आयेगी, नहीं आयेगी, नहीं आयेगी। दिल्ली और पंजाब की तरह अरविंद केजरीवाल जी हरियाणा में भी भाजपा की झूठ की दुकान बंद करने वाले हैं। इसलिए खट्टर साहब अपना बोरिया-बिस्तर समेट कर चद्दर डाल के सोने की तैयारी कर लीजिये।‘
कौन-से काम करते हो मुख्यमंत्री जी? प्रदेश का बेड़ा गर्क करने को सुविधाएं देना नहीं कहते हैं....
• युवाओं को आप रोजगार नहीं दे पाते।
• Paper आपसे करवाए नहीं जाते।
• सुरक्षा देने के नाम पर हाथ खड़े कर देते हो।
• कोई सवाल करे तो पिटाई करवा देते हो।
• कभी किसी की सरेआम गर्दन… https://t.co/dFwxLaqWl1
— Dr Sushil Gupta (@DrSushilKrGupta) September 4, 2023
गौरतलब है कि प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस मुख्य प्रतिद्वंदी हैं, लेकिन दिल्ली व पंजाब फतह के बाद आम आदमी पार्टी अब हरियणा में अपनी जमीन तलाशने में जुटी हुई है। पिछले विधानसभा चुनाव में आप ने 46 सीटों पर अपने उम्मीदार उतारे थे, लेकिन सभी सीटों पर उनकी जमानत जब्त हो गई थी। सोशल मीडिया पर वैसे तो सभी पार्टियां काफी हद तक एक्टिव रहती हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी अच्छी तरीके से जानती है कि चर्चा में कैसे बने रहना है। अब देखने वाली बात यह है कि आने वाले चुनाव में सोशल मीडिया किस हद तक इन सियासी पार्टियों की नैया पार करवाती है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)