कोरोना अलर्ट : जेलों से 6,000 के करीब कैदियों को भेजा जाएगा विशेष पैरोल पर

punjabkesari.in Thursday, Mar 26, 2020 - 09:46 AM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा की जेलों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए राज्य सरकार ने अच्छे आचरण वाले कैदियों को पैरोल पर भेजने का फैसला कर लिया है। सूत्रों की मानें करीब 6 हजार कैदियों को पैरोल मिलने की संभावना है, जिनमें करीब 3 हजार सजायाफ्ता और 3 हजार ही अंडर ट्रायल कैदी शामिल हैं। इनमें से कुछ कैदियों को 3 माह की विशेष माफी भी मिल सकती है।

काबिलेगौर है कि दो दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों को निर्देश दिए थे कि जेलों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए कैदियों की संख्या को घटाया जाए। आदेशों को ध्यान में रख पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जज एवं हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष जस्टिस राजीव शर्मा की अध्यक्षता में जेल विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजय वर्धन, कारागार महानिदेशक के. सेलवाराज के बीच वीडियो कांफ्रैंसिंग में पैरोल पर भेजने से जुड़े नियमों को लेकर कई अहम फैसले लिए गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static