करनाल जिले में बढ़ता जा रहा कोरोना का ग्राफ, 26 नए पॉजिटिव मामले आए सामने

punjabkesari.in Wednesday, Jul 29, 2020 - 03:02 PM (IST)

करनाल (केसा आर्या) : करनाल में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। यहां आज कोरोना के 26 नए केस सामने आए है। आज आए कोरोना पॉजिटिव मामलों की बात करे तो, इनमें सबसे ज्यादा 9 केस शुगर मिल कॉलोनी से वहीं 3 पॉजिटिव केस सेक्टर 13 से, 1 पॉजिटिव केस दिवान कलोनी से , गांधी नगर, 7 सेक्टर, पुलिस लाइन, जाम्बा गांव ,बस्तली गांव, अर्जुन गेट, तरावड़ी, वकील पूरा,  सेक्टर 5 से है।

CMO योगेश शर्मा ने बताया कि जिले में टेस्टिंग की प्रक्रिया को बढ़ाया गया है जिस कारण ज्यादा केस सामने आ रहे हैं, फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है। बता दें कि करनाल जिले में अब तक 991 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके है, 353 एक्टिव केस है,  628 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके है और 10 लोगों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static