सोनीपत में फिर बढ़ रहा कोरोना: कोविड-19 के 173 नए पॉजिटिव केस मिले

punjabkesari.in Thursday, Apr 08, 2021 - 08:02 PM (IST)

सोनीपत (पवन राठी): कोविड-19 की वैक्सीन आने के बाद कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले कुछ कम हुए थे। लेकिन एक बार फिर कोरोना वायरस ने सोनीपत में पैर पसारना शुरू कर दिया है। सोनीपत उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि जिला में वीरवार को सांयकाल तक कोविड-19 कोरोना वायरस के 173 नए पॉजिटिव केस पाए गए हैं, जिनमें 71 महिला मरीज भी सम्मिलित हैं। नए मरीजों के जुड़ाव से जिला में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों का कुल आंकड़ा बढ़कर 16461 हो गया है। उपायुक्त ने यह जानकारी जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर दी।

उपायुक्त पूनिया ने कहा कि कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले जिला के शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में पाए गए हैं। शहरी क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-23 में 11, सेक्टर-15 में एक, सेक्टर-14 में छह, सेक्टर-12 में एक, सिक्का कालोनी में एक, विकास नगर में एक, शास्त्री कालोनी में एक, मॉडल टाऊन में एक, आवासीय सोसायटी टीडीआई कुंडली में एक, ट्यूलिप ग्रांड में दो, राज मोहल्ला में एक, जीवन नगर में एक, मयुर विहार में एक, चिंतपूर्णी कालोनी में दो, जैन बाग कालोनी में एक, सोनीपत में एक, अग्रसेन चौक पर एक, गीता भवन मंदिर के पास तीन, हनुमान नगर में दो, सुदामा नगर में एक, ब्रह्मï कालोनी में एक, शास्त्री नगर में एक, गोकुल नगर में एक, साई मंदिर में एक, मलिक कालोनी में एक, खान बस्ति में एक, जीवन विहार में एक, अशोक विहार में चार, श्याम नगर में एक, गेटवे कालेज में एक, मायापुरी कालोनी में तीन, शास्त्री कालोनी में एक, शिव कालोनी में दो, गांधी नगर गन्न्नौर में छह, गन्नौर मंडी में एक, हरी नगर में दो, गन्नौर कोर्ट में एक, गन्नौर तहसील में एक, बसंत विहार में दो, कोट मोहल्ला में दो, जैन गली में दो, शिवाजी नगर में एक, वीटी हाऊस में दो, महादेव नगर में एक, वाल्मिकी नगर में एक, केडी नगर में एक, राजकीय आईटीआई में एक, खुबडू रोड पर एक, गन्नौर में अन्य जगह पर दो, वार्ड नम्बर 8 गन्नौर में एक, वार्ड नम्बर 23 गोहाना में एक, ब्राह्मïण वाली गली में एक, गोहाना शहर में तीन, राम नगर गोहाना में एक, सिविल रोड गोहाना में एक, सेक्टर-7 गोहाना में चार, विष्णू नगर में दो नए कोरोना मरीजों की पुष्टिï हुई है।

ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत गांव रोहणा में तीन, सेहरी में एक, सरढाना में चार, शेखपुरा में एक, महमूदपुर में एक, नैना में एक, बली सीएचसी भैंसवाल में एक, पुरखास में एक, रूखी में एक, बुटाना में दो, नया बांस में एक, अगवानपुर में दो, गढी केसरी में तीन, गन्नौर में एक, दोदवा में एक, देवडू में दो, माछरी में एक, रतन गढ में एक, खेडी गुज्जर में एक, सैंया खेडा में एक, राजलू गढी में दो, दतौली में एक, सदपेडा में एक, गुम्मड में एक, हथवाला में एक, मुंडलाना में एक, बली में दो, चंदौली में एक, बैंयापुर में एक, फाजिलपुर में एक, जमालपुरा मे एक, सेवली में एक, जुआं में एक, माहरा में एक, सिटावली में एक, थाना कलां में एक, गढी ब्राह्मणान में तीन, डीक्रस्ट मुरथल में दो, जठेडी में एक, बाल ग्राम राई में एक, माछरौला में एक, कमासपुर में एक, ओशो आश्रम में एक, हसनपुर में एक, जटवाडा में एक, कबीरपुर में एक, मुरथल अड्डा में एक, नाहरा में एक, पबसरा में एक, सीआरपीएफ में एक, जाट जोशी में एक, राम नगर गन्नौर में एक, फाजिलपुर में एक, खरखौदा के वार्ड नम्बर 9 व 15 में एक-एक तथा खरखौदा में एक अन्य स्थान पर एक नए कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static