कोरोना वायरस का खौफ: पुलिस ने मास्क लगाकर काटे 36 चालान

punjabkesari.in Monday, Mar 09, 2020 - 02:00 PM (IST)

समालखा (राकेश) : कोरोना वायरस के चलते शहर में हाईवे पुलिस ने मास्क लगाकर यातायात के नियमों की उल्लंघना करने वालों की खोज खबर ली। इस दौरान पुलिस ने यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले करीब 36 वाहनों के चालान किए, जबकि 4 अन्य बाइकों को इम्पाऊंड किया गया। हालांकि एकाध वाहन चालक ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया। मगर पुलिस ने नियमों का हवाला देते हुए मामले को शांत कराया।

उल्लेखनीय है कि शहर की विभिन्न जगहों पर रोजाना यातायात के नियमों की उल्लंघना करने वालों के चालान किए जा रहे हैं। बुक की बजाय पुलिस ई-मशीन से चालान कर रही है। पुलिस का यह अभियान लगातार जारी है। इस संबंध में समालखा हाईवे पुलिस पोस्ट प्रभारी एवं सब-इंस्पैक्टर बलबीर सिंह ने बताया कि रविवार को अधिकारियों के आदेश पर कोरोना वायरस के चलते शहर में मास्क लगाकर यातायात के नियमों की अनदेखी करने वाले 36 वाहनों के चालान किए गए, जबकि 4 अन्य बाइक को इम्पाऊंड किया गया। उन्होंने बताया कि होली पर भी यातायात के नियमों की अनदेखी करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static