हरियाणा में कोरोना- 647/279: नहीं थम रहा कोरोना का कहर, पढ़ें आज की लेटेस्ट रिपोर्ट

punjabkesari.in Friday, May 08, 2020 - 09:41 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी):  हरियाणा में शुक्रवार को कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा, दिन प्रतिदिन बड़ी संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को भी प्रदेश में 22 नए मामले आए। आज शुक्रवार को गुरुग्राम में सबसे ज्यादा 9 पॉजिटिव मिले, इसके बाद फरीदाबाद, जींद में 3, सोनीपत व फतेहाबाद में 2-2, झज्जर पानीपत में 1-1 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। आज ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 14 रही, वहीं अबतक राज्य में कुल 8 की मौतें हो चुकी हैं।  



साइबर सिटी में 8 दिन में 74 संक्रमित मरीज मिले
कोरोना वायरस का संक्रमण इन दिनों राज्य के गुरुग्राम जिले में सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है। यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों का शतक लग चुका है। पिछले 8 दिनों में 74 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। आलम यह है कि साइबर सिटी में रेडक्रॉस की मदद करने वाले लोगों को खाना खिलाने वाले सोशल वर्कर भी अब कोरोना संक्रमित मिलने लगे हैं। शुक्रवार को जिले में 9 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिसमें से दो रेडक्रॉस की मदद करने के लिए लोगों को खाना बांट रहे थे, वहीं 7 अलग अलग काम करने वाले मरीज मिले हैं। इसमें से दो निजी अस्पताल में काम करने वाले मरीज भी मिले हैं। जिले में अबतक कुल 126 कोरोना पॉजिटिव मिले, जिनमें 51 रिकवर हो चुके हैं।

पानीपत में कोरोना से दूसरी मौत
पानीपत जिले में भी कोरोना के कहर का ग्राफ बढ़ गया है। जिले में दो कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। 6 मई को गांव झट्टीपुर में रहने वाले एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। उसकी वीरवार को रिपोर्ट पॉजिटिव मिली हैं, उसमें कोरोना के कुछ लक्षण मिले थे। डेथ होने के बाद डॉक्टरों ने उसके सैंपल भेजे थे। वीरवार को उसके मामा ने आकर बॉडी की पहचान की। कर्मचारियों ने पीपीआई किट पहनकर उसका संस्कार किया। युवक गांव झट्टीपुर में अकेला ही रहा करता था। इससे पहले 5 मई को एक युवक की डेथ हो चुकी है।

हरियाणा में अबतक 647 मरीज
हरियाणा में कोरोना वायरस राज्य के 21 जिलों तक पहुंच गया है। राज्य में संक्रमित मरीजों का संख्या 647 हो गई है, शुक्रवार शाम तक सबसे ज्यादा मरीज गुरुग्राम में 126 मामले रिपोर्ट किए गए हैं। फरीदाबाद में 88, सोनीपत में 86,  झज्जर में 74, नूंह में 59, अम्बाला में 41, पलवल में 36, पानीपत में 35, पंचकूला में 18, जींद में 17, करनाल में 14,  यमुनानगर में 8, फतेहाबाद में 7, सिरसा में 6, हिसार, रोहतक में 4-4, भिवानी में 3, कैथल, कुरुक्षेत्र व महेन्द्रगढ़ में 2-2 मामले हैं। इसके अलावा चरखी दादरी में मात्र एक मामला ही सामने आया है। 14 इटालियन नागरिकों को लेकर कुल संख्या 647 होती है।

कुल 279 मरीज हुए ठीक
प्रदेश में अब कुल 279 मरीज ठीक हो गए हैं। फरीदाबाद 54, नूंह  में 57, गुरुग्राम में 51,  पलवल 32, अम्बाला में 11, पंचकूला में 17, सोनीपत में 9, पानीपत में 6,  करनाल में 5, सिरसा 4, यमुनानगर, भिवानी व हिसार में 3-3, रोहतक, कैथल, जींद, कुरुक्षेत्र में 2-2, चरखी दादरी, फतेहाबाद 1-1 मरीज ठीक होने पर घर भेजा गया है। 14 मरीज इटली के भी ठीक हुए हैं, उनके समेत कुल आंकड़ा 279 हो जाता है। 

कुल 8 मरीजों की मौत: हरियाणा में कोरोना वायरस से अबतक 8 मौतें हो चुकी हैं, जिनमें फरीदाबाद, अंबाला, पानीपत से 2-2 और रोहतक व करनाल से 1-1 मौत हुई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static