झज्जर के प्रेमी युगल ने रेवाड़ी में दी जान, ट्रेन के आगे कूदकर खत्म की जिदंगी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2023 - 11:41 AM (IST)

रेवाड़ी: मंगलवार को एक प्रेमी जोड़े ने हिसार-मथुरा रेलवे हिसार-‍ ट्रैक पर रेवाड़ी के पास ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। ट्रैक पर दोनों के शव क्षत- विक्षत हालत में मिले। जी.आर.पी. कार्रवाई करते हुए। दोनों एक ही गांव के थे और एक दिन पूर्व ही लापता हुए थे। युवक अविवाहित व युवती विवाहित थी। मौके पर पहुंची जी. आर. पी. ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी अनुसार झज्जर के गांव धनिया के सोहित (23) का अपने गांव की ही विवाहित युवती पिंकी (25) के साथ प्रेम-प्रसंग था। वे एक दिन पूर्व अपने घरों से अचानक लापता हो गए थे। मंगलवार सुबह दोनों के आत्महत्या करने का समाचार जब उनके गांव पहुंचा। सोहित व पिंकी ने आज सुबह 6 बजे रेवाड़ी के गांव नांगल पठानी स्थित रेलवे स्टेशन के पास हिसार - मथुरा ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया। सूचना पाकर दोनों परिवारों के सदस्य अस्पताल पहुंचे। रेलवे पुलिस जांच में जुटी हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

Recommended News

static