हरियाणा पुलिस की दमदार पैरवी से आरोपी पहुंच रहे सलाखों के पीछे

punjabkesari.in Monday, Mar 02, 2020 - 10:24 AM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा पुलिस यौन अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत है। इसी कड़ी में पुलिस ने कोर्ट में दमदार पैरवी कर फरवरी माह में पॉक्सो अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के तहत दर्ज मामलों में 26 गुनहगारों को सख्त सजा दिलवाई है। पुलिस महानिदेशक (डी.जी.पी.) मनोज यादव ने बताया कि फरवरी में कोर्ट द्वारा 5 गुनाहगारों को आजीवन कारावास, 8 दरिंदों को 20 वर्ष, 9 को 10 वर्ष, दो को 7 वर्ष व 1-1 दोषी को क्रमश: 5 वर्ष व 3 वर्ष कैद की सजा सुनाई गई है।

उन्होंने बताया कि  गत जनवरी माह में भी ऐसे 17 आरोपियों को संबंधित न्यायालयों द्वारा सलाखों में भेजा गया है। उन्होंने बताया कि बलात्कार पीड़ितों को तेजी से न्याय उपलब्ध करवाने के लिए पुलिस द्वारा अभियोजन एवं अन्य जांच एजैंसियों के साथ बेहतर समन्वय बनाते हुए मजबूत पैरवी की जा रही है। जिससे इस प्रकार के जघन्य अपराधों में लिप्त आरोपियों को न्यायालय से दी जा रही सजा की दर में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। साथ ही, फास्ट-ट्रैक कोर्ट की स्थापना से भी ऐसे दरिंदों को अतिशीघ्र उनके अंजाम तक पहुंचाया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static