फर्जी दस्तावेज पेश करने पर कोर्ट ने पत्नी को सुनाई 3 साल की सजा

punjabkesari.in Friday, May 12, 2017 - 11:21 AM (IST)

हिसार:पति-पत्नी के 9 साल पुराने आपसी विवाद के मुकद्दमे में स्थानीय अदालत ने पत्नी पर अदालत के समक्ष फर्जी दस्तावेज पेश करने के आरोप में उसे 3 साल की सजा सुनाई है। साथ ही 10 हजार रुपए जुर्माना भी किया गया है। मामले के अनुसार 2008 में सोनिका अरोड़ा ने पति व उसके परिजनों के खिलाफ दहेज मांगने, मारपीट करने व घरेलू ङ्क्षहसा करने सहित अन्य धाराओं के तहत स्थानीय अदालत में एक मुकद्दमा दायर किया था। 

इस मुकद्दमे की सुनवाई के दौरान सोनिका अरोड़ा ने अधिक गुजारा भत्ता पाने के लिए अपने दिवंगत ससुर की फर्जी आय की विवरणी तैयार कर अदालत में पेश की थी। गवाही के दौरान आयकर विभाग के संबंधित अधिकारियों ने कागजातों को फर्जी बताते हुए कोर्ट से कहा कि ये दस्तावेज पूर्णतया फर्जी रूप से तैयार किए गए हैं तथा इन पर किए गए अधिकारियों के हस्ताक्षर व विभागीय मोहर भी फर्जी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static