Kaithal news: 3 दिन पहले खरीदी थी Bullet Bike, फिर हुआ ऐसा कि परिवार पर टूटा दु:खों का पहाड़
punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2025 - 08:13 AM (IST)
कैथल : कैथल जिले में दर्दनाक सड़क हादसा देखने को मिला जहां हादसे में दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। हादसे के समय दोनों बुलेट पर सवार थे। उस दौरान तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
मौके पर हुई दोनों की मौत
घटना कैथल के तारांवाली गांव की बताई जा रही है। मृतकों की पहचान 26 वर्षीय विक्रम और 20 वर्षीय विकास के रूप में हुई है। विक्रम और विकास बुलेट पर सवार होकर अपनी बहन के ससुराल खरका गांव जा रहे थे। जब उनकी बुलेट तारांवाली गांव के पास पहुंची तो उस दौरान तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर मौत हो गई। फिलहाल पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी हुई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)