सोनीपत में चचेरे भाई ने बहन को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हुआ आरोपी
punjabkesari.in Sunday, Sep 24, 2023 - 07:35 PM (IST)

सोनीपत(सन्नी मलिक): शहर के रोहणा गांव में उस समय सनसनी फ़ैल गई, जब गांव में एक घर में गोलियों की आवाज सुनाई दी। एक युवक ने अपनी बहन खुशबू को दो गोलियां मारकर मौके से फरार हो गया। उसे घायल अवस्था में खरखोदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वारदात की सूचना मिलने के बाद सोनीपत खरखौदा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई।
इस मामले की जानकारी देते हुए एसीपी जीत सिंह बेनीवाल ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि गांव रोहणा में एक लड़की को गोली लगी है, जिसके चलते हैं उसकी मौत हो गई। मृतक खुशबू के शरीर पर दो गोलियों के निशान है। प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि उसके रिश्तेदारी में एक शख्स ने उसे गोलियां मारी है। सोनीपत पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)