फतेहाबाद में गली में खेल रहे बच्चे पर गोवंश ने किया हमला, घटना CCTV में कैद
punjabkesari.in Wednesday, Sep 13, 2023 - 01:49 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : फतेहाबाद शहर में आवारा पशुओं का आतंक जारी है। शहर के जगजीवनपुरा में 6 साल के जयवर्धन नाम के बच्चे को आवारा पशु ने घेर लिया और उठाकर पटका। बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर दुकानदार रमन मेहता और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बच्चे को पशुओं के चुंगुल से छुड़वाया। मामले की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है।
बच्चे के पिता राजेश कुमार का कहना है कि उनका बच्चा सामान लेकर जा रहा था। इसी दौरान गली में खड़ी गाय ने उस पर हमला कर दिया। मौके पर मौजूद दुकानदार ने उनके बच्चे को गाय के चंगुल से छुडवाया, नहीं तो कोई भी अनहोनी हो सकती थी।
वहीं जगजीवनपुरा के वार्ड पार्षद मोहनलाल नारंग ने कहा कि शहर की हर गली मोहल्ले व सड़कों पर आवारा पशुओं ने आतंक मचाया हुआ है। रोज़ाना इस तरह की घटनाएं घट रही है। हर महीने लाखों रुपए नंदी शालाओं पर खर्च होने के बावजूद आवारा पशुओं की तादाद बढ़ रही है। स्थानीय प्रशासन से अनुरोध है कि आवारा पशुओं से निजात दिलवाए ताकि किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)