अनदेखी के चलते गौशाला में मरने को मजबूर गायें, अबतक दर्जनों की मौत (VIDEO)

punjabkesari.in Friday, May 03, 2019 - 02:35 PM (IST)

पानीपत (अनिल कुमार): जिस देश में गाय को माता का दर्जा दिया जाता है, उसी देश और प्रदेश में लोगों की अनदेखी के चलते गायें दम तोड़ रही हैं। आलम यह है कि भूख और प्यास के कारण मौत का शिकार हो रही हैं। ऐसा ही मामला पानीपत के गांव नैन सरकार द्वारा बनाए गए गौ अभ्यारण्य केंद्र से आया है, जहां एक सप्ताह में करीब एक दर्जन गायों की मौत हो चुकी है। 

PunjabKesari, gaushala, panipat

बताया जा रहा है कि मृत गायों के पोस्टमार्टम से पता चला है कि उनके शरीर से भारी मात्रा में पॉलीथीन निकला, जिससे उनका पाचनतंत्र खराब हुआ और उनकी मौत हो गई। वहीं इस मामले को मीडिया में उठाए जाने के बाद प्रशासन भी हरकत में आया और तुरंत प्रभाव से गौशाला के प्रधान को बदल दिया। वहीं समाजसेवी भी गौशाला में चारा और पानी के टैंकर भेजने लगे हैं।

PunjabKesari, panipat

दरअसल, सरकार ने गाय को आवारा न घूमने देने के लिए गौ अभ्यारण केंद्र का निर्माण करवाया था। शहर से बड़ी मात्रा में गायों को एक साथ इस गौशाला में भेज दिया गया, जिसके कारण गायों की संख्या एक साथ बढ़कर एक हजार के करीब पहुंच गई। जिसपर गौशाला के संचालकों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया, जिसके चलते गर्मी के मौसम में गौशाला में पीने के पानी के साथ गायों के लिए चारे का प्रबन्ध नहीं हो पाया और गायों की मौत होने लगी। हालांकि अब मामला मीडिया के सामने आने के बाद प्रशासन आनन-फानन में गौशाला के प्रधान को हटाकर नए प्रधान को कार्यभार सौंपा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static