क्राइम ब्रांच ने 1 किलो 350 ग्राम गांजे सहित आरोपी को किया काबू
punjabkesari.in Wednesday, Nov 10, 2021 - 11:11 AM (IST)

फरीदाबाद (ब्यूरो) : पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा के दिशा-निर्देश के तहत कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच 17 की टीम ने नशे के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए गांजे सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम संजय है जो फरीदाबाद की भरत कॉलोनी का रहने वाला है।
क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा गुप्त सूत्रों की सहायता से आरोपी को पुलिस थाना खेड़ीपुल क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 1 किलो 350 ग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपी को काबू करके थाना खेड़ी पुल लाया गया जहां पर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह खुद भी गांजा पीने का आदि है। यह गांजा वह फरीदाबाद से किसी व्यक्ति से खरीद कर लाया था जिसमे से कुछ गांजा इसने खुद पी लिया और बाकी बचे गांजे को बेचकर पैसे कमाना चाहता था ताकि इससे वह और गांजा खरीद सके परंतु पुलिस ने उसकी सारी उम्मीदों पर पानी फेरते हुए पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)