क्राईम ब्रांच ने मोटरसाईकिल चोर को किया काबू, आरोपी से 2 मोटरसाईकिल बरामद

punjabkesari.in Thursday, Jan 27, 2022 - 04:57 PM (IST)

चंडीगढ़(चन्द्र शेखर धरणी): पंचकुला पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार इन्चार्ज क्राईम ब्रांच अमन कुमार के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा मोटरसाईकिल चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान प्रशांत शर्मा पुत्र ललन शर्मा वासी निचली चौकी चण्डीमन्दिर के रुप में हुई । 

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता रामबिलाश पुत्र केदार सिंह वासी गांव मसरफगंज जिला रामपुर यू.पी. हाल किराएदार भैंसा टिब्बा मन्सा देवी पंचकूला नें पुलिस चौकी सैक्टर 21 पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि वह दिनांक 14 जनवरी को वह किसी काम से सैक्टर 21 पंचकूला में मोटरसाईकिल पर सवार होकर गया औऱ वह अपनी मोटरसाईकिल को खडा करकें काम के लिए गया तभी वह पर जब वह वापिस आया तो वहा पर उसकी मोटरसाईकिल गायब मिली जिसको किसी नामालूम व्यकित द्वारा चोरी कर लिया गया जिस बारें पुलिस चौकी सैक्टर 21 पंचकूला प्राप्त शिकायत पर धारा 379 भा.द.स. के तहत थाना सैक्टर 05 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी अनुसधान हेतु कार्यवाही क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई दौरानें तफतीश आरोपी नें मोटरसाईकिल चोरी की तीन वारदातो को अन्जाम देनें बारें कबूल किया है जो आरोपी के पास 2 चोरी की मोटरसाईकिल भी बरामद की गई और आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

Recommended News

static