क्राइम ब्रांच की टीम ने की छापेमारी, मकान से शराब का जखीरा बरामद

punjabkesari.in Sunday, Jan 27, 2019 - 12:16 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी): गणतंत्र दिसव के अवसर पर ड्राई-डे हाने के बावजूद भी अवैध शराब की ब्रिक्री बंद नहीं हुई। जिसके चलते फरीदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच और एक्साईज डिपार्टमेंट टीम ने मिलकर एक मकान में छापेमारी की। जिस दौरान टीम को मकान से भारी मात्रा में शराब का जखीरा बरामद हुआ है। आरोप है कि यहां ड्राई-डे पर अवैध रूप से बड़ी मात्रा में शराब बेची जा रही थी।

PunjabKesari, Crime, Branch, team, house raid, liquor

क्राइम ब्रांच के अधिकारियों की मानें तो गणतंत्र दिवस के दिन ड्राई-डे होने के कारण यहां अवैध रूप से शराब बेची जा रही थी। जिसकी सूचना के आधार पर इस मकान में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान शराब माफिया तो भागने में कामयाब हो गया लेकिन बड़ी मात्रा में शराब की पेटियां पुलिस के कब्जे में आ गई। जिस पर पुलिस ने एक्साइज विभाग के अधिकारियों को बुलाकर पेटियों को अपने कब्जे में ले लिया।

PunjabKesari, Crime, Branch, team, house raid, liquor

पुलिस अधिकारिय ने बताया कि मकान से करीब 75 शराब की पेटियां बरामद की गई है। वहीं क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने बताया की यहां काफी समय से अवैध शराब बेची जा रही थी और सरकारी राजस्व को चुना लगाया जा रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static