पुजारी बनकर रह रहे ईनामी आरोपी को एसटीएफ ने किया गिर तार

punjabkesari.in Monday, Nov 21, 2022 - 07:45 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): नारकोटिक्स मामले में 12 साल से फरार चल रहे पांच हजार रुपये के ईनामी आरोपी को एसटीएफ ने हिमाचल प्रदेश से गिर तार कर लिया। आरोपी हिमाचल प्रदेश के मंडी इलाके के एक मंदिर में पुजारी बनकर रह रहा था। एसटीएफ आरोपी को गुडग़ांव ले आई है और पूछताछ कर रही है।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

फरुखनगर थाना के गांव पातली निवासी ब्रह्मप्रकाश पर वर्ष 2010 में नारकोटिक्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। मामले में वह पिछले 12 वर्ष से पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार चल रहा था। जिसके बाद आरोपी पर पांच हजार रुपये का ईनाम भी घोषित किया गया। लेकिन वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका। पुलिस की नजरों से खुद को बचाने के लिए आरोपी पिछले दस वर्ष से हिमाचल प्रदेश के मंडी इलाके में एक मंदिर का पुजारी बनकर रहने लगा। स्पेशल टास्क फोर्स की टीम को इसकी भनक लगी तो टीम हिमाचल के मंडी इलाके पहुंची और जाल बिछाते हुए ब्रह्मप्रकाश को काबू कर लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Related News

Recommended News

static