बदमाशों ने जूता कारोबारी से मांगी डेढ़ करोड़ की फिरौती (VIDEO)

punjabkesari.in Friday, May 17, 2019 - 06:07 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण कुमार): बहादुरगढ़ में एक जूता व्यापारी से डेढ़ करोड़ रुपए की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। फिरौती नहीं देने पर उसे और उसके बेटे को जान से मारने की धमकी भी दी गई है। इस संबंध में पुलिस ने जूता व्यापारी के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और कई टीमें बनाकर बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

PunjabKesari

मामले को लेकर बहादुरगढ़ के डीएसपी अजायब सिंह ने बताया कि दिल्ली के पीतमपुरा निवासी एक व्यापारी की बहादुरगढ़ के एचएसआईआईडीसी में जूते चप्पल बनाने की फैक्ट्री  है। व्यापारी को अज्ञात बदमाशों ने फोन करके डेढ़ करोड रुपए 18 मई तक पहुंचाने की मांग की है और फिरौती नहीं देने पर व्यापारी और उसके बेटे को जान से मारने की धमकी भी दी है। व्यापारी को इससे पहले भी फोन पर धमकी मिल चुकी है। पुलिस ने शिकायत सेक्टर 6 थाने में मामला दर्ज कर लिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static