जींद में पूर्व केंद्रीय मंत्री की रैली में उमड़ी भीड़, बीरेंद्र सिंह ले सकते हैं बड़ा फैसला
punjabkesari.in Monday, Oct 02, 2023 - 01:15 PM (IST)

जींद : हरियाणा के पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह आज 'मेरी आवाज सुनो' रैली जींद में अपनी ताकत दिखाने वाले हैं। एकलव्य स्टेडियम में लगे पंडाल में लोगों की भीड़ उमड़ गई है। बीरेंद्र सिंह रैली में भाजपा छोड़ने जैसा कदम उठाएंगे या नहीं, इस पर प्रदेश भर के लोगों की निगाह टीकी है।
बता दें कि मेरी आवाज सुनो इस कार्यक्रम में किसी भी राजनीतिक दल का झंडा नहीं लगाया गया है, केवल राष्ट्रीय ध्वज के साथ ही रैली स्थल को सजाया गया है। पंडाल के स्टेज के सामने 200 कुर्सियां लगाई गई हैं तो वहीं रैली स्थल पर कार्यकर्ताओं के बैठने के लिए 10 हजार से ज्यादा कुर्सियों का इंतजाम किया गया है। पंडाल में छह बड़ी स्क्रीन लगाई गई हैं, ताकि स्टेज पर लाइव कार्यक्रम दिखाया जाएगा।
उचाना सीट को चल रहा घमासान
उचाना विधानसभा से डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला विधायक हैं। बीरेंद्र सिंह अपनी परम्परागत उचाना सीट को किसी भी कीमत पर छोड़ना नहीं चाहते हैं, लेकिन भाजपा-जजपा गठबंधन के चलते उचाना सीट पर दावेदारी करना संभव नहीं लग रहा है। क्योंकि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला हर मंच से दावा कर रहे हैं कि वह उचाना विधानसभा से ही चुनाव लड़ेंगे।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)