Haryana Top10 : कैथल के क्षत्रीय महाकुंभ में उमड़ा राजपूतों का सैलाब, भाजपा को सत्ता से बेदखल करने का किया ऐलान, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Wednesday, Oct 18, 2023 - 09:54 PM (IST)

डेस्क : हरियाणा के कैथल में आज राजपूत की बड़ी महासभा हो रही है। महापंचायत को लेकर पिछले कई दिनों से राजपूत समाज के लोग जनसंपर्क अभियान चलाए हुए थे। कैथल के ग्राउंड 19 सेक्टर के पार्ट 2 महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पांच राज्यों के राजपूत समाज के लोग पहुंच रहे हैं। बता दें कि यह गैर राजनीतिक प्रोग्राम है, जिसमें समाज को किस प्रकार से इकट्ठा करना है, भविष्य में किस प्रकार के रणनीति बनानी है और समाज किस प्रकार से अपना वोटबैंक को मजबूत करें इसको लेकर रणनीति बनाई जा रही है। महापंचायत में राजपूत समाज के लोग बड़ी संख्या में हिस्सा ले रहे हैं। खास बात है कि इस महापंचायत में बड़ी संख्या युवा भाग लेने आ रहे हैं। उनके हाथों में महाराणा प्रताप के स्टैचू के साथ-साथ जय भवानी के पोस्टर भी नजर आ रहे हैं।

कांग्रेस विधायक मामन खान को मिली जमानत, नूंह हिंसा मामले में थे आरोपी

नूंह हिंसा मामले में दो मुकदमों में अंतिम जमानत पर चल रहे विधायक मामन खान इंजीनियर को अदालत से दोनों मुकदमों में नियमित जमानत मिल गई है। बुधवार को विधायक मामन खान अदालत में पेश हुए और दोनों पक्षों की हुई कई घंटे की बहस में अदालत ने देर शाम तक अपना फैसला सुरक्षित रखा।

 

 

पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़ डिप्टी सीएम के आवास का घेराव करने पहुंची आशा वर्कर्स, 24 घंटे का पड़ाव डालने का किया ऐलान

न्यूनतम वेतन 26 हजार रूपये, सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने व रिटायरमेंट उम्र 65 वर्ष करने सहित अन्य मांगों को लेकर पिछले लंबे समय में धरने-प्रदर्शन कर रही हैं। इसी कड़ी में आज आशा वर्कर्स ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के आवास का घेराव किया। 

21 अक्टूबर को हरियाणा के स्कूलों में छुट्टी, शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश

HSSC ग्रुप-डी की परीक्षा को लेकर हरियाणा सरकार ने 21 अक्टूबर शनिवार को राज्य के 17 जिलों के स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं। स्कूल शिक्षा विभाग ने इसको लेकर सभी 17 जिलों के अधिकारियों को ऑर्डर जारी किया है। 

 

क्षत्रीय महाकुंभ में राजपूतों ने उठाया बड़ा कदम, राजपूत बाहुल्य गांवों में भाजपा नेताओं पर लगाया बैन

जिले के हुडा ग्राउंड में राजपूत समाज के द्वारा एक बड़ी महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें देश भर से राजपूत समाज के लोग बड़ी संख्या में भाग लेने पहुंचे थे। 

 

 

बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला का दावा, हरियाणा के 5700 से ज़्यादा गांवों में मिल रही 24 घंटे बिजली

हरियाणा के 5700 से ज्यादा गांव में 24 घंटे में बिजली मिल रही है। सिर्फ जिन गांवों में घरों से बाहर मीटर नहीं लगे हैं वहीं 16 घंटे बिजली की आपूर्ति हो रही है। यह कहना है प्रदेश के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला का। 

लोकसभा चुनाव को लेकर सुगबुगाहट शुरू, EC ने बुलाई राजनीतिक दलों की बैठक

लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। 27 अक्टूबर को मतदाता सूचियों के पुनः निरीक्षण के लिए आयोग ने सभी राजनीतिक दलों को बुलाया है, जहां उन्हें मतदाता सूचियों की सॉफ्ट कॉपी आयोग की तरफ से दी जाएगी।

19 अक्टूबर से राजस्थान में दुष्यंत चौटाला के रोड शो कार्यक्रम का दूसरा चरण, 2 दिन में 60 जगहों पर करेंगे जनसंपर्क

हरियाणा में संगठन मजबूती के साथ-साथ जननायक जनता पार्टी राजस्थान विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जोर-शोर से जुटी हुई है। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जन संकल्प यात्रा के माध्यम राजस्थान में 19 अक्टूबर वीरवार से जनसंपर्क करेंगे। 

पेपर-लीक की बन गई है सरकार, 13 हजार ग्रुप-डी पद के लिए 13 लाख देंगे परीक्षाः संदीप पाठक

आम आदमी पार्टी के रोहतक, भिवानी और गुरुग्राम-फरीदाबाद लोकसभा के ब्लॉक, सर्किल पदाधिकारियों ने बुधवार को आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लिया।

इनेलो की परिवर्तन रथ यात्रा युवा नेता अर्जुन चौटाला की अगुवाई में पहुंची सिरसा, लोगों ने किया जोरदार स्वागत

इनेलो की परिवर्तन पद यात्रा के दौरान जो गांव छूट गए थे। उनमे अब इनेलो परिवर्तन रथ यात्रा के माध्यम से जा रही है। इसी कड़ी में आज इनेलो की परिवर्तन रथ यात्रा सिरसा के कालांवाली क्षेत्र के गांव सुखचैन पहुंची। 

अब ओला-उबर की तर्ज पर काम करेगी सरकारी और प्राइवेट एंबुलेंस, मनोहर लाल ने किया ऐलान

हरियाणा में सरकारी और प्राइवेट अस्पताल की एंबुलैंस की तर्ज पर काम करेगी। इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से ऐसा सॉफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है जिससे प्राइवेट और सरकारी अस्पताल को एक साथ टाइअप किया जा रहा है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static