CRPF भर्ती में फर्जीवाड़ा मामलापुलिस को मिली 413 आरोपियों की लिस्ट

punjabkesari.in Wednesday, Sep 04, 2019 - 11:21 AM (IST)

राई: लिखित परीक्षा में फर्जीवाड़ा कर नौकरी हथियाने के मामले में जांच का दायरा अब बढ़ गया है। भर्ती में फर्जीवाड़े की कोशिश करने के आरोपी 413 अन्य आरोपियों लिस्ट सी.आर.पी.एफ. ने राई थाना पुलिस को सौंपी है।  मामले की जांच हेतु अब अलग से टीम का गठन किया गया है जिसका नेतृत्व डी.एस.पी. मुख्यालय करेंगे।

जांच के लिए गठित टीम ने नए सिरे से जांच शुरू कर दी है। साथ ही गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों की रिमांड अवधि पूरी होने के  बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।  उधर,सप्ताहभर से आरोपियों के करीबियों की तलाश में खाक छान रही राई थाना पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली। दिल्ली के कोङ्क्षचग सैंटर से भी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static