CRPF भर्ती में फर्जीवाड़ा मामला: दिल्ली पहुंची पुलिस; चौथे दिन भी हाथ खाली

punjabkesari.in Sunday, Sep 01, 2019 - 11:00 AM (IST)

राई(सोनीपत), 31 अगस्त (स.ह.) : लिखित परीक्षा में फर्जीवाड़ा कर नौकरी हथियाने के मामले में पकड़े गए चारों आरोपियों के परिजनों व रिश्तेदारों तक पहुंचना पुलिस के लिए टेढ़ी खीर हो गया है। 
लगातार चौथे दिन भी आरोपियों के करीबियों का कोई सुराग नहीं मिला। बड़े खुलासे के बाद अब पुलिस जांच को आगे नहीं बढ़ा पा रही है,क्योंकि पूरा मामला आरोपियों के करीबियों से पूछताछ पर टिका है।

साथ ही पुलिस ने अब दिल्ली में डेरा डाल दिया है। यहां पर संबंधित कोङ्क्षचग सैंटर पर दबिश दी गई,लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लगी। पुलिस को उन विद्याॢथयों की भी तलाश है जिन्होंने आरोपियों की जगह परीक्षा दी थी।  मामले में 4 दिन से पुलिस आरोपियों के रिश्तेदारों व करीबियों की तलाश में दबिश दे रही है। पानीपत, नारनौल, भिवाड़ी, चरखी दादरी के अलावा अब पुलिस दिल्ली भी पहुंची है। यहां पर उस कोङ्क्षचग सैंटर पर भी दबिश दी गई जहां के विद्याॢथयों ने आरोपियों की जगह परीक्षा दी थी। जांच अधिकारी रविंद्र दहिया ने बताया कि वह शनिवार को दिल्ली में दबिश दे रहे थे,लेकिन कोई सुराग फिलहाल हाथ नहीं लगा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static