CSIR UGC NET Result 2023: टोहाना की बहु ने गणित विषय में देशभर में पाया तीसरा स्थान, परिवार में खुशी का माहौल
punjabkesari.in Wednesday, Aug 23, 2023 - 02:11 PM (IST)

टोहाना (सुशील सिंगला) : टोहाना शहर के सपड़ा मोहल्ला की रहने वाली कनिका अरोड़ा ने सीएसआईआर यूजीसी नेट गणित विषय में देश भर में तीसरा स्थान हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इसके बाद से परिवार में खुशी का माहौल है। कनिका ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पति विनीत अरोड़ा व सास-ससुर को दिया है तथा कहा कि उन्होंने उसका हर संभव सहयोग किया, जिसके चलते वह यह मुकाम हासिल कर पाई है।
असिस्टेंट प्रोफेसर बनना चाहती है कनिका अरोड़ा
कनिका अरोड़ा ने कहा कि वह आगे चलकर असिस्टेंट प्रोफेसर बनना चाहती है ताकि युवाओं को शिक्षित कर सके। उन्होंने कहा कि यदि आप किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के लिए मेहनत करते हैं तो आपको सफलता जरूर मिलती है। कनिका ने कहा कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से पीछे नहीं है इसलिए हर माता-पिता को अपनी बेटी को भी बेटों की तरह प्यार देना चाहिए, ताकि वह भी आगे चलकर उनका नाम रोशन कर सके। इस दौरान उनके पति विनीत अरोड़ा ने कहा कि कनिका की सफलता के पीछे उसकी मेहनत व लगन है, जो उनसे बन पाया उन्होंने उसका सहयोग किया और आगे चलकर उसे असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर देखना चाहते हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)