CET एग्जाम के लिए फिलहाल एजेंसी तय नहीं, जानिए कब तक है पेपर की संभावना...

punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 05:24 PM (IST)

चंडीगढ़ : प्रदेश में सरकार की ओर से CET एग्जाम के लिए अभी तक कोई एजेंसी तय नहीं की गई है। जिस वजह से 15 लाख से ज्यादा युवाओं को और इंतजार करना पड़ सकता है। प्रदेश सरकार की ओर से जब तक एजेंसी तय नहीं की जाती तब तक यह CET एग्जाम नहीं करवाया जाएगा। अब देखना ये है कि ये एग्जाम NTA द्वारा लिया जाएगा या फिर HSSC इसे पूरा करवाएगा।

बता दें कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने CET की तैयारियों को लेकर सभी जिलों में पिछले दिनों टीमें भेजी गई थी। ये टीमें जिलों में सेंटर चेक करने गई थी। ये डिटेल संबंधित जिलों के DC की ओर से आयोग के पास भेजने के बाद ही तय होगा कि किस जिले में सेंटर बनाए जाएंगे। वहीं जानकारी ये भी है कि एग्जाम के मार्च के अंत तक हो सकता है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static