CWC व टास्क फोर्स की टीम ने मुक्त कराए बाल श्रमिक (VIDEO)

punjabkesari.in Thursday, Mar 14, 2019 - 04:33 PM (IST)

पानीपत (अनिल कुमार): टास्क फोर्स सीडब्ल्यूसी और लेबर डिपार्टमेंट द्वारा आज पानीपत की अलग-अलग जगह पर छापेमारी कर आधा दर्जन बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया। जिनमें से तीन बच्चे पचरंगा बाजार से छुड़वाए गए, वहीं बाकी दिन बच्चे लाल बत्ती के आसपास दुकानों पर काम कर रहेे थे। छुड़वाये गए बच्चे नाबालिग थे, इसलिए बाल श्रम करा रहे सभी दुकानदारों पर मामला भी दर्ज किया गया है। बता दें कि जैसे ही टीम मौके पर पहुंची तो दुकानदारों में अफरा तफरी का माहौल फेल गया। दुकानदार अफसरों के सामने बहाने बनाने लग लगे लेकिन सीडब्ल्यूसी और टास्क फोर्स व लेबर विभाग के सामने एक नहीं चली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static