Cyber Crime Alert : अब ऑनलाइन धोखाधड़ी या साइबर क्राइम होने पर डॉयल करें ये हेल्पलाइन नंबर

punjabkesari.in Friday, Oct 07, 2022 - 05:58 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला ही नहीं पूरे प्रदेश भर में बढ़ रहे साइबर के मामलों को कम करने के लिए पुलिस प्रशासन भरसक प्रयास कर रहा है। अंबाला पुुलिस द्वारा साइबर राहगीरी प्रोग्राम के तहत लोगों को जागरुक किया जा रहा है। इसके साथ ही हर स्कूल व कॉलेज में जाकर भी बच्चों को इसकी जानकारी दी जा रही है। साइबर ठगी का शिकार होने वाले ज्यादातर बुजुर्ग लोग होते है जिन्हें ओटीपी या अन्य किसी मेसेज व लिकं की जानकारी नहीं होती। 

अंबाला पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी के साथ भी साइबर क्राइम होता है तो 1930 पर 24 घंटे के अंतर्गत कॉल करें या CYBER CRIME.GO. IN पर भी शिकायत दे सकते है। एएसपी पूजा डाबला ने बताया कि अब तक अंबाला में 1874 शिकायतों में से 913 शिकायतों का निपटारा हो चुका है। अंबाला में 79 मुकदमे दर्ज किए गए है। वहीं लगभग 36 लाख रुपए लोगों को वापिस दिलवाए जा चुके है। लोगों से अपील की गई कि अगर किसी के साथ भी साइबर क्राइम होता है तो साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन या हेल्प डेस्क पर जल्द से जल्द जानकारी दे ताकि उनके पैसे को बचाया जा सके।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static