साइबर ठगों ने डॉक्टर को लगाया चूना, बैंक में गड़बड़ी बता कर ठगे लाखों रूपए (VIDEO)

punjabkesari.in Saturday, Jan 15, 2022 - 04:52 PM (IST)

पानीपत(सचिन):  हरियाणा के पानीपत शहर की महादेव कॉलोनी में क्लीनक चलाने वाले डॉक्टर को साइबर ठगों ने अपना शिकार बना लिया| पीड़ित रकीब ने बताया कि बैंक कर्मी बनकर उनके पास कॉल आया कि आपके खाते में बहुत गड़बड़ी चल रही है, यह अभी ठीक न की गई तो खाते से रुपए नहीं निकल पाएंगे। इसके लिए आप जल्दी से अपने बैंक खाते की कॉपी, पैन कार्ड, आधार कार्ड आदि व्हाट्सऐप पर भेज दो। यह सभी दस्तावेज मंगवाने के बाद ठग ने उसके मोबाइल फोन पर एक ओटीपी भेज कर पूछा। ओटीपी पूछते ही उसने खाते से 1 लाख 32 हजार 161 व 50000 की दो ट्रांजेक्शन में रुपए निकाल लिए।

खाते से रुपए निकलने के बारे में जब राकिब ने ठग से पूछा तो उसने कहा कि आपके रुपए आ जाएंगे। इसके लिए उन्होंने एक और बैंक अकाउंट नंबर दिया, जिसमें रुपए डलवाने को कहा। राकिब ने अपनी मां के आभूषण बेच कर 10 जनवरी को 32 हजार 500 रुपए ठग के खाते में डलवा दिए। 11 जनवरी को अपनी बहन के गहने बेच कर 15 हजार व 5 रुपए डलवाए। 12 जनवरी को उधार रुपए लेकर 6500, 13 जनवरी को अपनी बाइक बेच कर 15 हजार व 14 जनवरी को फिर से रुपए उधार लेकर 6800 रुपए ठगों के खाते में डलवा दिए।   बहरहाल पुलिस मामले को लेकर गहनता से जांच करने में जुटी है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static