साइक्लोथॉन यात्रा पहुंची नरवाना, उपायुक्त और एसपी ने फूल मालाओं से किया जोरदार स्वागत
punjabkesari.in Tuesday, Sep 19, 2023 - 04:10 PM (IST)
नरवाना(गुलशन चावला): हरियाणा को नशे से मुक्त करने के लिए संकल्प को लेकर चल रही साइक्लोथॉन यात्रा (साइकिल रैली) ने नरवाना के गांव कालवन में पहुंची,जहां पर उपायुक्त मोहम्मद इमरान, पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. हरीश वशिष्ठ, नरवाना के एसडीएम अनिल कुमार दून, डीएसपी अमित भाटिया ने सभी साइकिलिस्ट का फूल मालाओं से स्वागत किया। लोग इस यात्रा में शामिल हुए और नशा ना करने और इसके खात्मे के लिए अपना हरसंभव सहयोग देने की बात कहीं। सीनियर सिटीजन 62 वर्षीय कमलेश भी इस यात्रा में साइकिल चलाकर युवाओं को नशा मुक्त बनाने का संदेश दे रही है।
बता दें कि वीआईपी गाड़ियों में चलने वाले जिले के अधिकारियों उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों ने साइकिल यात्रा में कालवन गांव से धमतान साहिब तक स्वयं साइकिल चलाकर युवाओं का जोश बढ़ाया। इस साइक्लोथॉन यात्रा का समाजसेवी संस्थाओं व स्कूली बच्चों द्वारा जगह- जगह पर पुष्प वर्षा कर नशा मुक्त साईकिल रैली का शानदार स्वागत किया गया। वहीं गांव से जब ये रैली गुजरी तब महिलाओं में भी पूरा जोश देखने को मिला।
उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि इस यात्रा को प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक सितंबर से करनाल शहर से रवाना किया था, जो सभी जिलों में होते हुए वापस 25 सितंबर को करनाल में पहुंचेगी। यह बहुत अच्छा कार्यक्रम है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपना सारा ध्यान पढ़ाई लिखाई तथा खेलकूद में रखें। इस बुराई से दूर रहें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में चल रही हरियाणा सरकार प्रदेश को ड्रग फ्री बनाने को संकल्पित है।
पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने कहा कि यह साइक्लोथॉन रैली पूरे हरियाणा में चल रही है। यह रैली 22 जिलों को कवर करेगी। सोमवार को जिला के कालवन गांव में इस साइक्लोथॉन रैली ने जब प्रवेश किया तो उसका फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया। इस रैली से आमजन में नशामुक्त करने का संदेश भी जाएगा और नशा दूर करने से हमारे बच्चे, युवा का ध्यान पढ़ाई व खेलकूद की ओर ज्यादा अग्रसर होगा। यह साइकिल रैली एक स्वास्थ्य का भी प्रतीक है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)