डी.एल.एड. परीक्षाएं 22 से 27 अगस्त तक,  शिक्षा बोर्ड ने जारी की संशोधित तिथि

punjabkesari.in Tuesday, Jul 19, 2022 - 08:44 AM (IST)

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष प्रो. डा. जगबीर सिंह एवं सचिव कृष्ण कुमार ने आज बताया कि डी.एल.एड. (नियमित/रि-अपीयर) परीक्षा जुलाई-2022 के छात्र-अध्यापकों के बाह्य व आंतरिक प्रायोगिक परीक्षा का संचालन करवाते हुए मूल्यांकन के अंक सभी संस्थानों द्वारा ऑनलाइन 6 से 13 अगस्त तक भरने हेतु तिथियां निर्धारित की गई थीं लेकिन प्रशासनिक कारणों के चलते अब इन परीक्षाओं का संचालन 22 से 27 अगस्त, 2022 (समय 9 से 3 बजे) तक करवाने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने बताया कि सभी संस्थाएं प्रथम वर्ष 2019, 2020, 2021(नियमित/रि-अपीयर) एवं द्वितीय वर्ष 2019, 2020 (नियमित/रि-अपीयर) के छात्र-अध्यापकों के बाह्य व आंतरिक प्रायोगिक मूल्यांकन अंक भरने हेतु बोर्ड की अधिकारिक वैबसाइट पर विजिट करेंं। बोर्ड कार्यालय द्वारा नियुक्त बाह्य प्रायोगिक परीक्षकों के माध्यम से संबंधित शिक्षण संस्थानों में डी.एल.एड. की बाह्य परीक्षाएं संचालित करवाई जाएंगी। आंतरिक प्रायोगिक परीक्षाओं के निरीक्षण कार्य हेतु ऑब्जर्वर की नियुक्ति बोर्ड द्वारा की जाएगी।

बोर्ड सचिव ने बताया कि सभी संस्थाएं डी.एल.एड. प्रथम व द्वितीय वर्ष (नियमित/रि-अपीयर) के छात्र-अध्यापकों की बाह्य व आंतरिक प्रायोगिक परीक्षाएं निर्धारित शैड्यूल में संचालित करवाएं व ऑनलाइन अंक भरने, ड्यूटी चार्ट, निर्देश-पत्र व प्रोग्राम चार्ट हेतु बोर्ड की अधिकारिक वैबसाइट पर विजिट करें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static