आंदोलनकारियों की दादागिरी, डेयरी संचालक के साथ की हाथापाई

punjabkesari.in Friday, Jun 01, 2018 - 02:52 PM (IST)

फतेहाबाद(रमेश भट्ट): किसानों के 1 जून से शुरू हुए दूध व फल-सब्जी सप्लाई रोको आंदोलन का आज पहले दिन ही फतेहाबाद में सुबह से ही असर देखने को मिला। फतेहाबाद शहर में एक डेयरी पर आंदोलन के नाम पर 'गुंडागर्दी' की तस्वीरें सामने आईं। दूध की एक डेयरी को जबरन बंद करवाने के दौरान हुए हंगामे में डेयरी संचालक व आंदोलनकारी लोगों के बीच जमकर हाथापाई हुई। इस दौरान मौके पर कोई कानूनी व्यवस्था नहीं दिखाई दी।  
PunjabKesari
डेयरी संचालक संदीप ने बताया कि उसकी खुद के 150 भैंसे हैं और व खुद की उनके दूध को सप्लाई करके डेयरी चलाता है। आज सुबह गांव के कुछ युवक आए और उसे गांव का दूध लेने से मना करके गए जिसके बाद उसकी डेयरी का शटर भी बंद था। आरोप है कि इसके बाद उसकी डेयरी पर फिर से कुछ युवक और आंदोलनकारी आए और जबरन दुकान डेयरी का शटर खोलकर बन्द करने की धमकी देकर मारपीट करने लगे। 
PunjabKesari
डेयरी संचालक ने आरोप लगाया कि उसे व उसके भाई को पीटा गया और धमकी दी गई। संचालक ने कहा कि ये आंदोलन के नाम पर गुंडागर्दी है। दूध-सब्जी सप्लाई बंद करने के नाम पर 'गुंडागर्दी' की जा रही है न की आंदोलन किया जा रहा है। पुलिस को मामले की शिकायत दी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nisha Bhardwaj

Related News

static