दलित युवती के आत्महत्या का मामला, आरोपी डेढ महीने बाद गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Jun 18, 2019 - 05:50 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी)- फरीदाबाद के गांव छायंसा में एक दबंग युवक की छेडखानी और दबाव से परेशान दलित युवती ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली थी । इस मामले करीब एक महीने बीत जाने के बाद पुलिस के हाथ सफलता लगी और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

आखिरी सांस लेने से पहले अस्पताल में युवती ने उस युवक का नाम जगदेव बताया जिसके नाम से थाना छायंसा पुलिस ने मामला दर्ज भी कर लिया। मगर दंबग की ओर से पड रहे राजनीतिक दबाब के चलते पुलिस ने आरोपी को धारा 306 लगाने के बाद भी महीनों बाद गिरफतार किया है। परिजनों ने कार्यवाही के लिए पुलिस आयुक्त तक भी लिखित शिकायत दी हुई थी ताकि उनकी बेटी को न्याय मिल सके।

पिंकी नाम की लड़का, जिसने करीब एक महीने पहले जगदेव की छेडखानी और दबाव के चलते आग लगाकर आत्महत्या कर ली थी, के आरोपी को अब पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है। बेटी के बयानो को देखते परिजनों ने इस बाबत पुलिस आयुक्त तक शिकायत दी जिसके महीनों बाद आरोपी को गिरफतार किया गया है। परिजनों की मांग है कि आरोपी को फांसी होनी चाहिए। इस संबंध में एसीपी बल्लभगढ भगतराम ने बताया कि युवती की आत्महत्या के मामले में धारा 306 के तहत आरोपी जगदेव को गिरफतार कर लिया गया है साथ एससी एसएटी एक्ट भी लगाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static