मंडराने लगा डेंगू का खतरा, फतेहाबाद में मिला एक पीड़ित, स्वास्थ्य विभाग सतर्क
punjabkesari.in Tuesday, Aug 31, 2021 - 06:50 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट): कोरोना के कहर के बीच आया डेंगू का खतरा भी मंडराने लगा है। फतेहाबाद में बीते दिन डेंगू का एक मामला सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग का एक कर्मी डेंगू से पीड़ित पाया गया है। डेंगू का मामला सामने आने का बाद अब स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं भी बढ़ गई हैं।
स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ डॉ. विरेश भूषण ने बताया कि डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार घरों में जाकर सर्वे कर रही हैं। अब तक जिले में करीब 1 लाख 43 हजार से अधिक घरों का सर्वे किया जा चुका है। 946 घरों से डेंगू का लार्वा मिला है जिसे नष्ट किया गया है। जिन घरों में लार्वा मिले हैं उन्हें नोटिस जारी किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष अब तक 4 लोग डेंगू से ग्रस्त मिले हैं। डेंगू से बचाव के लिए लोगों को आगाह कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि डेंगू का मच्छर साफ पानी पर पनपता है, इसलिए घरों में एवं आसपास पानी एकत्र न होने दें। सप्ताह में एक बार कूलर, गमले, फ्रीज की ट्रे ऐसे स्थान जहां पानी रूकता है वहां सफाई अवश्य करें।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)